नगरी| नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोरागांव के जंगल में 30 अगस्त की रात्रि डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ में गोबरा एलओएस के एरिया कमांडर रवि कुमार उर्फ सन्नू को मार गिराया | घटनास्थल से शव सहित बंदूक, विस्फोटक सामग्रियां, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी वायर, अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद हुई |पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने आज नगरी थाना पहुंचकर जवानों का उत्साहवर्धन किया |