मुठभेड़ में नक्सली ढेर करने वाले जवानों का उत्साहवर्धन करने SP नगरी थाना पहुंचे

634

नगरी| नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोरागांव के जंगल में  30 अगस्त की रात्रि डीआरजी के जवानों ने  मुठभेड़ में गोबरा एलओएस के एरिया कमांडर रवि कुमार उर्फ सन्नू को मार गिराया | घटनास्थल से शव सहित बंदूक, विस्फोटक सामग्रियां, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी वायर, अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद हुई  |पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू  ने आज नगरी थाना पहुंचकर जवानों का उत्साहवर्धन  किया |

उनके साथ भोजन व चर्चा कर समय व्यतीत किया तथा उन्हें मानसिक तनाव से मुक्त रहकर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने की बात कही |इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नितिश ठाकुर, थाना प्रभारी नगरी  एन. एस. ठाकुर एवं थाना मे पदस्थ डीआरजी स्टाफ व सभी अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।