
धमतरी | ग्राम मुजगहन में 30जनवरी से 7 फरवरी तक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके प्रवचन कर्ता कृष्णा दास जी महराज जी के मुखारविंद से ग्रामवासी कथा श्रवण कर रहे हे।महराज जी द्वारा बताया गया की श्रीमद्भागवत पुराण की कथा जो है भक्ति ज्ञान वैराग्य की शिक्षा देते हैं।
यह पुराण प्राणीयो का उधार के साथ प्रेतयोनी से मुक्ति प्रदान करतें हैं एवं मुक्ति का रास्ता दिखाते हैं । भागवत पंडाल पर लगातार भक्तों की भीड़ लग रही हे एवं ग्राम मुजगहन वृंदावन धाम बना हुआ हे । यह कार्यक्रम ग्रामवासीयों के सहयोग से किया गया है । जिसमे मुख्य रुप से चन्द्रशेखर साहू सरपंच मुजगहन,होमेश्वर साहु पुर्व सरपंच,भुवन लाल साहु ग्राम पटेल,ओमप्रकाश साहू,भुनेश्वर पुरी गोस्वामी,बलराम साहु,लिलेश साहु,राजेन्द्र सेन,मुलचंद साहु,रामबगस साहु,राजेन्द्र साहु भागवत साहु,लक्ष्मीनारायण साहु,पीताम साहु,लेखवा राम साहु,सुखराम साहु,महेश्वर साहु,योगेंद्र साहु,रुद्र नारायण साहु,लखन सिन्हा उपसरंपच,लखनलाल साहु,अघनु राम साहु,फागुराम,नीलकंठ साहु,पं राजकुमार तिवारी,यशवंत गिरी गोस्वामी सहित ग्रामवासी उपस्थिति थे।