मुख्यमंत्री श्री साय ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया

61

मुख्यमंत्री श्री साय ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया।, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिविर स्थल पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म भी निभाई गई, आवास योजना के हितग्राहियों को नए पक्के घरों की चाबी दी गई, मुख्यमंत्री श्री साय ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को गणवेश वितरण,सोलर पंप वितरण और B1 का वितरण किया गया

धमतरी | मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री के सचिव श्री बसवा राजू, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंग साथ है जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम राम वर्मा, विधायक कुरुद श्री अजय चंद्राकर महापौर श्री रामू रोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साह, श्री इन्दरचंद चोपडा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रभारी आई जी रायपुर श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, एस पी श्री सूरज सिंग परिहार के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित है |

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा

धमतरी में हाईटेक बस स्टैंड के लिए 18 करोड़ की घोषणा

एक सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम के लिए 10 करोड़ 50 लाख

सिहावा चौक से कोलियारी तक फोर लेन सड़क निर्माण 5 किलोमीटर के लिए 69 करोड़ रुपये

रत्नाबन्धा से मुजगहन तक फोरलेन सड़क के लिए 56 करोड़

धमतरी से नगरी मुख्य मार्ग नवीनीकरण और मजबूतीकरण के लिए 60 करोड़ रुपये

इस प्रकार 213 करोड़ रुपये की सौगात दी