मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनान्तर्गत जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

19

नई पीढ़ी को बेहतर दिशा प्रदान करने में शिक्षकों की है अहम भूमिका-पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, बच्चों का भविष्य सुनहरा करने के लिए शिक्षक ऐसे ही प्रयास करते रहें-कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी

धमतरी | मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनान्तर्गत आज स्थानीय हरदिहा साहू समाज भवन धमतरी में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में विकासखण्ड स्तर पर चयनित शिक्षकों का शिक्षादूत- ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू ने गुरूजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि दुनिया में जितने भी काम हैं, उनमें से सबसे चुनौतियों से भरा काम है शिक्षकों का। विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं और देश का भविष्य गढ़ते हैं। उन्होंने दोहा को याद करते हुए कहा कि ’’गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू आपनों, गोविंद दियो बताय’’। गुरू और भगवान में सबसे पहले गुरू को प्रणाम करना चाहिए, क्योंकि गुरू ही गोविंद के पास पहुंचने का रास्ता बताते हैं। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कहा कि शिक्षकों के कार्यशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजनान्तर्गत शिक्षकों को शिक्षादूत-ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का सुनहरा भविष्य गढ़ने में शिक्षकों की बहुत बड़ी भागीदारी होती है। कलेक्टर ने पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक बेहतर प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में करने की बात कही। गौरतलब है कि आज जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 3-3 शिक्षक, कुल 12 शिक्षकों को श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं 5 हजार रूपये नगद से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनान्तर्गत जिला स्तर पर चयनित ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों को श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं 7 हजार रूपये नगद पुरस्कार प्रदाय किया गया।

शिक्षादूत पुरस्कार से धमतरी विकासखण्ड के सहायक शिक्षक श्रीमती अमिता साहू, श्रीमती शारदा साहू, श्रीमती सलिन्दी साहू, कुरूद विकासखण्ड के श्रीमती यशोदा गिलहरे, श्रीमती अनीता साहू, श्रीमती सीता साहू, मगरलोड विकासखण्ड के श्री जितेन्द्र कुमार पॉल, श्री गजानंद साहू, श्री संतोष कुमार साहू तथा नगरी विकासखण्ड के श्री पीलूराम निषाद, श्री तोपेन्द्र कुमार साहू और श्री हरिश्चन्द्र कश्यप का सम्मान किया गया। वहीं जिला स्तर पर चयनित ज्ञानदीप पुरस्कार से धमतरी के शिक्षक एलबी श्रीमती उज्जवला साहू, कुरूद के श्री खिलावन राम साहू और मगरलोड के श्री टिकेश्वर यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर.जगदल्ले द्वारा प्रतिवेदन पठन किया गया।