
मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए धमतरी के नगर निगम क्षेत्रों में 89358 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ
धमतरी | मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर निगम धमतरी में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से चिन्हांकित स्थान में हर वार्ड में योजनाबद्ध कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक कुशल चिकित्सकों द्वारा 89358 से भी अधिक मरीजों की नि शुल्क जांच कर दवाईयां दी गई हैं।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य का जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श सुविधा निःशुल्क दिया जा रहा है,महापौर विजय देवांगन के बताया कि निगम क्षेत्रों में मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट आम जन के लिए वरदान साबित हो रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक कुल 1008 कैंप लगाये गये हैं जिसमे 89358 मरीजों का ईलाज किया गया है।
जिसमें 21873 लोगों का लैब टेस्ट कर 74523 मरीजों को दवाई भी दिया गया है। विभाग से पंजीकृत श्रम मरीजों की संख्या 22486 है , वहीं 2250 मरीजों का पंजीयन हेतु आवेदन श्रम विभाग को प्रेषित किया गया है।
यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है,आगे महापौर ने बताया कि प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के माध्यम से झुग्गी बस्तियों के लोगों का एवम शहर रहवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज होने से छोटी-छोटी बीमारी से जूझने वाले असंख्य परिवारों को राहत मिल रही है, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दूरगामी सोच का परिणाम इस योजना से स्लम एरिया में रहने वाले परिवारों को उनके ही घरों के आसपास इलाज की सुविधा मिल रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट हर गली, हर द्वार पहुंचने लगी है।
महापौर के निर्देश में रुद्री वृद्धाश्रम व हटकेशर बालगृह में विशेष कैंप लगाकर इलाज किया गया
महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर सोमवार को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट रुद्री वृद्धाश्रम व हटकेशर बालगृह पहुंचकर निशुल्क इलाज करते हुए सामान्य से गंभीर बीमारियों इलाज किया गया वृद्धश्रम में ज्यादातर लोगों को ब्लड प्रेशर और शुगर से परेशान है और कमजोरी पाए गए वृद्धजनों का आवश्यकता अनुसार लैब टेस्ट कर रिपोर्ट दिया गया वही हटकेशर बालगृह में सामान्य जांच कर आवश्यकतानुसार लैब टेस्ट व दवाई दिया गया।