
धमतरी | जिन्होंने जेल की यात्रा की थी, उन्हें पांच पाँच लाख रुपये देने की घोषणा भी की है। गौरतलब है कि 2009 में धमतरी में किसानों ने अपने न्यायोचित मांगों को लेकर रमन सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया था। आंदोलन उग्र होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पत्थरबाजी हुई ।इस घटना की गूंज पूरे प्रदेश में हुई थी। तत्कालीन पुलिस ने कई किसानों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया था।