मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील पर सहयोग के लिए आगे आ रहे लोग – शरद लोहाना

592

राजेश रायचुरा

धमतरी | कोरोना महामारी से देश दुनिया बेहाल है. इसके रोकथाम हेतु शासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.जिसके तहत पुरे देश में लॉक डाउन किया गया है.इस दौरान कई गरीब और निचले तबके के लोगो को जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गयी है .साथ ही महामारी से निपटने की बड़ी चुनौती है .संकट की इस घडी में प्रदेश में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने जनता से सहयोग की अपील की जिसके पश्चात् लोग सहयोग हेतु आगे आ रहे हैं .बता दे की मुख्यमंत्री सहायता कोष में समाज सेवी दीपक मित्तल ने ५१ हजार, समाजसेवी बजरंग अग्रवाल ने ५१ हजार कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने ३१ हजार,, कांग्रेस नेता हरमिंदर छाबड़ा व् अशरफ रोकड़िया,विजय गोलछा  ने दिया

११-११ हजार का योगदान दिया है . इस सम्बन्ध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील पर प्रदेश भर के लोग आर्थिक सहयोग अन्न वितरण आदि के लिए आगे आ रहे हैं.इसी कड़ी में जिले के लोग भी दिल खोल कर इस आपदा से निपटने सहयोग कर रहे हैं .उक्त नेताओ समाजसेवियों द्वारा आर्थिक सहयोग कर अन्य लोगो को भी सहयोग हेतु प्रेरित किया है.
कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष ने राशि दान करने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ,विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी निशू चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी सहित अन्य लोगो ने इस योगदान के लिए आभार जताया है .