
ग्रामीण टीम संबलपुर बड़ा उलटफेर करते हुवे सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी
योगेंद्र नेताम के धुँआधार पारी की बदौलत संबलपुर ने आसानी से103 रनों के लक्ष्य का पीछा कर जीता मैच
विभिन्न गाँव के सरपँच एवं पँचायत प्रतिनधि सहिंत वरिष्ठजन पहुँचे ग्रामीण टीमों की हौसला अफ़जाई को
नागेंद्र नेताम नें 9 गगनचुम्बी छक्कों की बरसात लगाकर मात्र16 गेंद में59रन बनायें
मिशन मैदान में अवसर मिलने से ग्रामीण प्रतिभागियों का बढेगा आत्मविश्वास:दिपेश्वरी साहू,परमानन्द, नीलमणि,रामेश्वर, संतोष सिन्हा
धमतरी | मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामनेट के अंतिम 8 में जगह बनाने सभी टीम व खिलाड़ी जी जान से प्रदर्शन कर पसीना बहाकर टक्कर देने जुट गए हैं।
जो संबलपुर की टीम, मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी में बमुश्किल क्वालीफाई कर पाई थी,वही अंतिम 8 में स्थान सुनिश्चित कर बड़ी चुनौती बन बाकी टीमो को ललकारती दिखाई दे रही है। मैच को प्रारम्भ कराने एवं टॉस करने आसपास के सरपँच एवं वरिष्ठजन पहुँचे, एवं ग्रामीण टीमों का हौसला बढ़ाया।श्रीमती दीपेश्वरी साहू प्रेमप्रकाश साहू तरसीवा, विजय कुंभकार देमार, होमेश्वर साहू मुजगहन पूर्व सरपँच, लक्ष्मीनारायण साहू मुजगहन, दिनेश सिन्हा सरपँच खरतुली, रमेश काढ़े सरपँच गंगरेल, संतोष सिन्हा महामंडलेश्वर सिन्हा समाज देमार, परमानंद अडिल सरपँच परसतरई, संतोष ध्रुव देमार, संतोष ध्रुव अर्जुनी, सूर्याराव पवार एल्डरमेन, नीलमणि साहू पूर्व सरपंच अमलीडीह, बॉबी पवार, धानबाई कुर्रे सरपँच तुमराबहार,संत कुर्रे, भानुप्रताप ध्रुव अर्जुनी, खोमेंद्र मरकाम, श्रीमती अस्सला मरकाम सरपँच श्यामतराई, रूपचंद मारकाम, विजय कुम्भकार, हरीश ध्रुव अर्जुनी,नरेंद्र कंकेरिहा, आत्माराम साहू, रामेश्वर सिन्हा, हुमन पटेल सहिंत बड़ी संख्या में सम्बलपुर के सरपँच दाऊ राजेश चंद्राकर जी औऱ भोथली भटगांव के खेलप्रेमी उपस्थित हुवे।