मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी रात्रिकालीन टेनिस बॉल टूर्नामेंट सातवाँ दिवस : स्वच्छता दीदियों नें टॉस कराकर मैच का शुभारम्भ कराया

254

स्वच्छता सर्वे में विगत तीन वर्षों से प्रदेश को अवार्ड दिलाने वाली स्वच्छता दीदियों का आभार:आनंद पवार
धमतरी | आज कृतज्ञता ज्ञापित करनें का परम् सौभाग्य प्राप्त हुआ, जब स्वच्छता दीदियों को मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी रात्रिकालीन टेनिस बॉल टूर्नामेंट में आमंत्रित कर उनका सम्मान किया औऱ उनके द्वारा सातवें दिवस के पहले मैच का टॉस भी कराया, एवं उन्हें बल्ला आज़माने का मौका देकर उनके जीवन मे रंगों के त्यौहार होली के खुशियों का रँग भरने का ,,अवगत हो कि विगत तीन वर्षों से छत्तीसगढ़ को स्वच्छता सर्वे में केंद्र सरकार के द्वारा लगातार पुरस्कृत किया जा रहा है, जिसके लिए पूर्ण रूप से सरकार स्थानीय प्रशासन के साथ साथ स्वच्छता दीदियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है|

दीदियों का सम्मान कर अपने आप को कृतार्थ करनें का अवसर था, सबको नमन वंदन अभिनन्दन करते हुवे आगे हमारा नगर,प्रदेश पहले से भी अधिक स्वच्छ सुंदर हो।स्वच्छता दीदी भारती साहू, दीक्षा नेताम, रोशनी नायक, पूर्णिमा वर्मा, नम्रता साहू, गीतांजलि बंजारे, पिंकी यादव प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

बठेना पारा वार्ड और सोरिद वार्ड के बीच  पहला मैच जिसमे सोरिद वार्ड 7 विकेट से विजय रही | दूसरा मैच भोथली 11 और भटगांव के बीच जिसमे भटगांव 5 विकेट से विजयी रहा | तीसरा मैच बठेना पारा वार्ड और सुभाष नगर के बीच हुआ जिसमे सुभाष नगर वार्ड 8 विकेट से विजयी रही | चौथा मैच तेलिनसत्ती और भोथली 11 के बीच हुआ जिसमे भोथली 4 विकेट से विजयी रहा |