राजेश रायचुरा
धमतरी | प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहना से टेलीफोन के माध्यम से बात की, माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में धमतरी जिला मे किये जा रहे इसके रोकथाम के विषय में आवश्यक जानकारी ली गई, जिस पर जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष लोहाना के द्वारा बताया गया कि धमतरी जिला में अभी तक जो व्यक्ति विदेश से या राज्य से बाहर गये थे एसे लगभग 200 लोगो का कोरोना टेस्ट लिया गया है जिसमें 141 रिपोर्ट निगेटिव आई है एवं बाकी रिपोर्ट आनी है, वर्तमान स्थिति में धमतरी जिला में कोरोना का एक भी मरीज नही है। एवं साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो के विषय में जानकारी ली गई जिस पर जिला अध्यक्ष के द्वारा आवश्यक जानकारी देते हुए जिन-जिन क्षेत्रों में कमी आ रही है विस्तार पूर्वक बताया गया। संगठन के विषय पर बताया की हमारे संगठन के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों समस्त प्रकोेष्ठ अध्यक्षों महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई द्वारा निरंतर इस महामारी के संदर्भ में लोगो को लाॅकडाउन, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के विषय में समझाया जा रहा है साथ ही जरूतमंद परिवारों को आवश्यक राशन समाग्री उपलब्ध कराई जा रही है नगर निगम के सभी कांग्रेस पार्षदों के द्वारा पार्षद निधि का उपयोग कर निरंतर जरूरत मंद परिवारों को राशन/सब्जी प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारे कांग्रेस कार्याकर्ताओ एवं शहर के समाजिक संगठन व्यापारियों के सहयोग से जरूतमंदो की सहायता प्रदान करने हेतु 15 लाख रूपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई गई है। और यह आगे भी जारी रखेंगे। धमतरी के विभिन्न समाजिक संगठनों एवं लोगो के द्वारा सेवा भावना के उद्देश्य से जिला प्रशासन को 22 लाख रूपयें का राशन किट उपलब्ध करायी गई है जिसे जिला प्रशासन द्वारा जरूरत मंद लोगो के पास पहुॅचाया जा रहा है। माननीय महोदय आपके कुशल नेतृत्व में हम सब इस संकट की घड़ी से जल्द बाहर निकलेंगे।