Home Latest मुख्यमंत्री- गृहमंत्री के दीपावली सन्देश को लेकर एसपी पहुंचे शहीद आदित्य के...

मुख्यमंत्री- गृहमंत्री के दीपावली सन्देश को लेकर एसपी पहुंचे शहीद आदित्य के घर

नगरी |पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु शुक्रवार को जिले के नगरी ब्लाक के ग्राम सांकरा के शहीद आदित्य साहू के घर पहुंचे और उनके परिजनों से भेंटकर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का संदेश देते हुए उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। एसपी ने शहीद के पिता फूलचंद व माताजी से मिलकर उनका हालचाल जाना |

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के पावन पर्व पर शहीद जवानों के परिजनों को शुभकानाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजन स्वयं को अकेला ना समझें, आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं और आपके हर सुख-दुख में हम हमेशा आपके साथ हैं। दीपावली अंधकार को मिटाकर रोशनी फैलाने का पर्व है। इस पर्व पर मेरी शुभकानाएं हैं कि आपके परिवार में हमेशा खुशियों की रोशनी बनी रहे|

error: Content is protected !!
Exit mobile version