मुंबई में धमतरी के शेर मनीष साहू ने रचा इतिहास, एम.एम.ए.चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर शहर का मान बढ़ाया

1

धमतरी। धमतरी के जांबाज़ खिलाड़ी मनीष साहू ने मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित एमएमए चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल प्रतियोगिता पर अपना दबदबा कायम किया, बल्कि धमतरी शहर का नाम देशभर में गर्व से ऊँचा कर दिया। गोल्ड मेडल जीतकर धमतरी लौटने पर घड़ी चौक में मनीष साहू का ऐतिहासिक और भव्य नागरिक सम्मान किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा की गरिमामयी उपस्थिति रही। महापौर ने विजेता खिलाड़ी का अभिनंदन करते हुए कहा कि, “मनीष साहू ने अपने अदम्य साहस, कठोर परिश्रम और अटूट आत्मविश्वास से धमतरी का परचम पूरे देश में लहराया है। उनकी यह जीत केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे धमतरी शहर की शान और स्वाभिमान है।” महापौर ने कहा कि मनीष की यह ऐतिहासिक सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा की मशाल है और इससे खेल प्रतिभाओं को नई दिशा व नई उड़ान मिलेगी। स्वागत समारोह के दौरान घड़ी चौक देशभक्ति और उत्साह के नारों से गूंज उठा। मनीष साहू की इस स्वर्णिम विजय ने साबित कर दिया कि धमतरी सिर्फ नाम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं की पहचान है