मितानिन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़, नगर निगम ने मितानिन दिवस पर किया सम्मान

847

धमतरी | मितानिन को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की संज्ञा दी गई है। ये गांव, वार्ड के मोहल्ला में रहकर लोगों को मलेरिया, दस्त, निमोनिया, बीमार नवजात, टीवी, कुष्ठ, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवती, शिशुवती, ऊपरी आहार के घर परिवार भ्रमण, गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच, संस्थागत प्रसव, महिलाओं की खास समस्याएं, गर्भावस्था में देखभाल, प्रसव के बाद माता के देखभाल करती है। साथ ही सुरक्षित गर्भपात, महिला हिंसा रोकने, पोषण व खाद्य सुरक्षा, बच्चों का विकास, महिलाओं के अधिकार, स्तन कैंसर के लक्षण की जानकारी, पारा बैठक कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यों को भी नि: स्वार्थ भाव से करती है।
मितानिनों के इसी समर्पण और नि:स्वार्थ भाव को सम्मान करते हुए नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन इनडोर स्टेडियम आमातलाब रोड धमतरी में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती माता के छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात मितानिनो को सम्मान पत्र एवं गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया | महापौर विजय देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन बहनें 24 घंटे निःस्वार्थ भाव से सेवा करती हैं। चाहे गर्मी हो, ठंड हो या वर्षा के समय हो घर पहुंचकर प्राथमिक उपचार देती है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर समय उपलब्ध नहीं रहते लेकिन मितानिन हमेशा उपलब्ध रहती हैं। मितानिन गर्भवती बहनों का नियमित जांच व प्रसव के लिए अस्पताल ले जाते हैं।

प्रसव के पश्चात बच्चे की देखभाल व उसे समय पर टिका लगवाना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी करते है। बीमारी से रोकथाम के उपाय बच्चों की सुरक्षा व देखभाल जैसे कार्य करते है। निगम सभापति अनुराग मसीह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का वरदान है उनके समर्पण भाव से ही आज क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ है उन्होंने कहा कि आप सभी को इस अवसर पर सम्मानित करते हर्ष व्याप्त हो रहा है। मितानिन सम्मान कार्यक्रम के समापन पर महापौर विजय देवांगन का जन्म दिवस उपस्थित लोगों द्वारा केक काटकर मनाया गया।
इस दौरान आयुक्त आशीष टिकरिहा, एमआईसी सदस्य राजेश पांडे ,चोवाराम वर्मा, केंद्र कुमार पेंदरिया ,कमलेश सोनकर, ज्योति वाल्मीकी, पार्षद राजेंद्र शर्मा ,संजय डागौर, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, सूरज गहेरवाल, ममता शर्मा, नीलू पवार, लुकेश्वरी सुरेंद्र साहू, सविता तोमन कवंर, गीतांजलि महिलांगे, राही नारायण यादव, पूर्णिमा गजानंद रजक, श्यामा साहू, मिथिलेश सिन्हा, विजय मोटवानी, सरिता असाई, ईश्वर सोनकर, प्राची सोनी, नीलू डागा, एल्डरमेन नरेश जसूजा, विक्रांत शर्मा,लखन पटेल, योगेश लाल ,अशोक कुर्रे, स्वास्थ्य अधिकारी सतीशचंद्र त्रिपाठी, सहायक अभियंता रवि सिन्हा, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद ,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा, रोशन लोंढे ,एरिया कार्डिनेटर  सगीता साहू, जिला समन्वय समन्वक राजमणि सिंह पवार, शहर के सभी वार्ड  की मितानिन  उपस्थित  थी |