मिडिया सरकार और लोगों के बीच जुड़ाव का माध्यम -ओंकार साहू

55

धमतरी | जोहरसगा न्यूज़ के सफलता के प्रथम वर्षगांठ पर भव्य श्रीराम नववर्ष मिलन एवं सनातन समाजिक समरस्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  |

जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओंकार साहू विधायक धमतरी विधानसभा, कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू साहू संघ धमतरी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में अविनाश दुबे भाजपा जिला महामंत्री धमतरी, निखिलेश देवान जिलाध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धमतरी, डॉ. नवीन साहू श्रीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल धमतरी, डॉ. गौरव साहू श्रीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल धमतरी डॉ. चंद्रशेखर ध्रुवा यश डायग्नोसिस एवं सोनोग्राफी सेंटर धमतरी, भगवान सिंह यादव अध्यक्ष मोहल्ला विकास समिति गोकुलपुर वार्ड, सविता तोमन कंवर पार्षद गोकुलपुर वार्ड, धनीराम सोनकर जी पार्षद रामपुर वार्ड, ईश्वर सोनकर पार्षद महात्मा गांधी वार्ड उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी के महाआरती के साथ हुआ. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया. मंचीय कार्यक्रम के पश्चात छत्तीसगढ़ी फिल्म सितारों से सजी लोक कला मंच दुर्ग की प्रस्तुति हुई जिसका बड़ी संख्या में लोगो ने कार्यक्रम का लुप्त उठाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू ने संबोधित करते हुए उपस्थित जनों को नववर्ष की बधाई दी. आगे कहा कि जोहरसगा न्यूज़ ने आज सफलता पूर्वक एक वर्ष का पूर्ण कर ली है उसके लिए जोहरसगा की पूरी टीम बधाई के पात्र है. आगे कहा कि समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। सरकार और लोगों के बीच जुड़ाव के सबसे अच्छा माध्यम है, जिससे सरकारी नीतियों एवं विकास कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने में सफलता मिली है शासन-प्रशासन को जनसमस्याओं को हल करने में समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया से सहयोग प्राप्त होता है। इस दौरान आयोजक समिति श्री हनुमंत नवयुवक मंडल गोकुलपुर वार्ड धमतरी उपेन्द्र साहू अध्यक्ष, लोकेश्वर साहू उपाध्यक्ष, टीकम साहू सचिव, वरूण साहू कोषाध्यक्ष, डोमार साहू, योगेन्द्र ध्रुव, योगेश्वर साहू, लुकेश्वर साहू, छितिज साहू, दुर्गेश साहू, रोमू साहू, हरीश साहू, डेविड साहू, हुमेन्द्र साहू, शिवनारायण साहू, मनीष साहू सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।