Home कार्यवाही मास्क नहीं पहनने पर धमतरी शहर में 41 पर चालानी कार्रवाई,...

मास्क नहीं पहनने पर धमतरी शहर में 41 पर चालानी कार्रवाई, साढ़े बीस हजार का जुर्माना वसूला गया

मास्क नहीं पहनने पर शहर में आज 41 पर चालानी कार्रवाई
साढ़े बीस हजार का जुर्माना वसूला गया
राजस्व, पुलिस और निगम अमले द्वारा

धमतरी | कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में धमतरी ज़िले में को रोना के प्रति लोगों को सजग , सचेत और जागरूक करने का सतत प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्व, पुलिस और नगर निगम धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा लगातार लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दे रही है। साथ ही कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर आज इस दल द्वारा कुल 20 हजार 500 का जुर्माना वसूला गया।

एसडीएम धमतरी  चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि इसमें 25 व्यवसायिक संस्थान और 16 लोग पर आज चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही एक बस पर भी चालानी कार्रवाई कर एक हजार का जुर्माना लगाया गया क्योंकि मास्क के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा था। उन्होंने लोगों से अपील की है

कि बेवजह सड़कों में ना घूमें और जब भी आवश्यक काम से घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं , सामाजिक दूरी का पालन करें और हाथों की नियमित सफाई करते रहें। उन्होंने यह भी गुजारिश की है कि 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना का टीका भी ज़रूर लगाएं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version