मानस शक्ति केंद्र अंगारा का होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

30

 धमतरी | मानस शक्ति केंद्र अंगारा का होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च रविवार को मर्कट धाम श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण बोड़रा में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामचंद्र जी के स्तुति एवं पूजन अर्चन के साथ हुआ तत्पश्चात नगाड़े की थाप पे फाग गीत की प्रस्तुति गोपी यादव संपतराम साहू पवन देवदास ताराचंद साहू शिवराम साहू बलराम साहू के द्वारा की उसके बाद अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर द्वारा स्वागत उद्बोधन करते हुए सनातन धर्म एवं संस्कृति में होलीकोत्स्व के महत्व पर प्रकाश डाला गया उन्होंने आगे कहा कि श्री रामचरितमानस में होली पर्व का वर्णन गोस्वामी तुलसीदास जी ने करते हुए कहा है कि प्रभु श्री राम जी का नाम ही भगवान विष्णु का नरसिंह अवतार है और उसके नाम के जाप करने वाले संतजन भक्त प्रहलाद है कलयुग रूपी बुराई ही हिरण्यकश्यप है और उनके प्रकोप से बचने के लिए निरंतर नाम जाप करते रहना चाहिए अपने उद्बोधन में श्री बी एस कश्यप ने होलिका उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत का पर्व है श्री श्रवण कोसरिया जी ने होली का उत्सव को भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाने की बात की श्री भगत यादव ने भी रंगों का पर्व होली के लिए उपस्थित जन समुदाय को शुभकामनाएं प्रेषित किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए शक्ति केंद्र के सचिव डॉ हीरा सिंह साहू द्वारा शक्ति केंद्र की आर्थिक बजट को पटल पर रखा गया तत्पश्चात खिलेन्द्र साहू को कार्यकारी कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया उसके बाद श्री बीएस कश्यप के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम के अंत में मानस शक्ति केंद्र की पुरोधा पुरुष स्व श्री के आर साहू एवं स्व श्री गोकुल राम ठाकुर जी के मानस शक्ति के प्रति किये गए योगदान को याद करते हुए उन्हें सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पितकर 2 मिनट मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई अंत में मर्कट धाम के संत श्री डोमन साहू जी को उक्त आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ताराचंद साहू नारायण यादव भूषण साहू परसराम साहु एकनाथ साहू शिवराम साहू बलराम साहू भागवत राम साहू राकेश सेन हरेंद्र साहू चम्पेश्वर सेन सूरजभान कुंजाम भूषण साहू राजेश्वर साहू राजेन्द्र साहू बुधराम दास सम्पत राम साहू बिसहत राम साहू नारायण सिंह यादव थनवार यादव लखन लाल साहू रामचरन तारक कुंजबिहारी साहू पवन कुमार देवदास गोपी राम यादव उत्तम गागवीर बलराम साहु आदि उपस्थित थे |