
धमतरी | मानस शक्ति केंद्र अंगारा का तुलसी जयंती कार्यक्रम 11 अगस्त रविवार क़ो ग्राम अंगारा मे रखा गया है उक्ताशय कि जानकारी देते हुए शक्ति केंद्र के अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः दस बजे दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन अर्चन से होगा अतिथि उद्बोधन के साथ साथ स्थानीय मानस मंडली सहित तीन मानस मंडली द्वारा सांगितम मानस गान कि प्रस्तुति होंगे अतिथियों एवं स्थानीय वक्ताओ के द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा और कार्यक्रम का समापन शाम चार बजे होगा उक्त कार्यक्रम मे श्री राज मानस संघ धमतरी एवं मानस शक्ति केंद्र अंगारा के समस्त पदाधिकारी सदस्य एवं सभी सनातनी संतों से अधिकाधिक संख्या मे उपस्थिति कि अपील डॉ भूषण लाल चंद्राकर बी एस कश्यप श्रवण भगत यादव कोसरिया डॉ हीरासिंग साहू देवीलाल भट्ट के आर साहू रामकुमार यादव ताराचंद साहू अमृत बाई साहू गैदराम गंगबेर चैनसिंग ध्रुवंशी मेवाराम साहू रामकिशुन साहू जीतेन्द्र साहू कमलेश चंद्राकर गणेसिया बाई ध्रुव शिवराम साहू सम्पत साहू सहित समस्त कार्यकर्त्ता एवं समस्त ग्रामवासी अंगारा ने की है |






