Home कार्यक्रम मानस दर्शन जीवन अर्पण के अलंकरण समारोह में सम्मिलित हुए राजमानस संघ...

मानस दर्शन जीवन अर्पण के अलंकरण समारोह में सम्मिलित हुए राजमानस संघ धमतरी के पदाधिकारी

धमतरी | मानस दर्शन जीवन अर्पण, मानस पीयूष वर्षण, अलंकरण समारोह 2023आफलाइन कार्यक्रम जिला बेमेतरा के मानस ग्राम पिपरभट्ठा में10 एवम्11 जून 2023 को आयोजित किया गया था। जिसमें विजेता मंडलियों , ऑनलाइन कार्यक्रम की समस्त संयोजक, जिला संयोजक ,निर्णायक , संचालक जनों के साथ समस्त आशीर्वादको को राष्ट्रीय संत पूज्य चरण दीदी मां मंदाकिनी के कर कमलों से सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम में श्री राज मानस संघ धमतरी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अर्जुन पुरी गोस्वामी जी के मार्गदर्शन में सचिव डॉक्टर जे.एल. देवांगन संरक्षक शिवदयाल साहू उपाध्यक्ष योगेश्वर साहू प्रवक्ता डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकार कोषाध्यक्ष दानीराम साहू एवं प्रचार मंत्री चिरंजीव हिरवानी, सलाहकार चन्द्रभान यादव सहसचिव एन.आर.यादव, शक्ति केंद्र सोनापारा अध्यक्ष डॉ.महेश मरकाम ने श्री राज मानस संघ का प्रतिनिधित्व किया ऑनलाइन मानस कार्यक्रम में मानस मंडली कोनारी प्रथम महर्षि मुक्त मानस मंडली भेलवाकुदा द्वितीय नव दीप मानस मंडली अम्बागढ़ चौकी, मोर मयारू मानस मंडली गुदगुदा, जिज्ञासु मानस मंडली कातलबोड़ सत्संग सरिता मानस मंडली हसदा नं.1 ने प्रतियोगिता में स्थान बनाएं एवं सम्मान प्राप्त किया जिसके लिए श्रीराज मानस संघ धमतरी, सभी विजेता मंडली को एवं सभी प्रतिभागीय मंडलियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की ।

उक्त कार्यक्रम में राज मानस संघ धमतरी के वार्षिक सम्मेलन 18 जून 2023 के मुख्य अतिथि स्वामी ज्योतिर्मयानंद ब्रह्मचारी जी श्री विद्यापीठ बनारस उत्तर प्रदेश भी मंचासीन थे उन्हें राज मानस संघ धमतरी के द्वारा गरिमामय उपस्थिति हेतु आमंत्रण कार्ड सौपे गए। अपने मंची उद्बोधन में सचिव डॉक्टर जे ऐल देवांगन द्वारा मानस दर्शन के संस्थापक दीपक गुहा एवं उनकी पूरी टीम की इस अनुकरणीय कार्यक्रम के लिए सराहना की गई । उपाध्यक्ष योगेश्वर साहू जी ने मंच संचालन के दायित्व का बेहतर निर्वहन किया । राज मानस संघ धमतरी की ओर से अध्यक्ष अर्जुन पुरी गोस्वामी जी के निर्देश पर आशीर्वचन का वाचन प्रवक्ता डॉ भूषण लाल चंद्राकार ने किया । उक्त कार्यक्रम में श्री राज मानस संघ धमतरी छत्तीसगढ़ के वार्षिक सम्मेलन 18 जून 2023 स्थान ग्राम मंदरौद विकासखंड कुरूद में उपस्थित के लिए छत्तीसगढ़ के समस्त मानस पुत्रों को आमंत्रित किया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version