मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला सेजेस कंडेल विद्यालय में

51

तनाव अवसाद डर चिड़चिड़ापन उत्तेजित होना मानसिक विकार के लक्षण है -डाॅ. गणेश साहू

धमतरी- जिला प्रशासन व जिला एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार सेजेस विद्यालय कंडेल में मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के तैल चित्र पर वंदन कर सरस्वती वंदना छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गणेश प्रसाद साहू रा से यो कार्यक्रम अधिकारी, गजानंद साहू मनोवैज्ञानिक, मयंक दास ,लाकेश कुमार साहू थे। विद्यालय के प्राचार्य श्री राहुल नेताम, एसके साहू, सी एल धीवर, मिश्रा सर, हेमलता सोनी, रेखा साहू व विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। गणेश साहू ने बताया कि बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने के कारण है माता-पिता द्वारा आलोचना ,गलत तरीके से छूना ,बच्चों के सामने हिंसक व्यवहार करना ,दोस्तों द्वारा चिढ़ाया जाना, माता-पिता द्वारा नजर अंदाज करना, नशे का आदी होना है।

मानसिक विकार को योग ,व्यायाम ध्यान ,सेवा कार्य दूसरों की मदद करना, स्वच्छ वातावरण या प्रकृति के नजदीक रहे, गाना गुनगुनाए, खुलकर मुस्कुराए और पर्याप्त नींद लेकर कम किया जा सकता है। गजानंद साहू मनोवैज्ञानिक ने भावना चक्कर ,भावनाओं की समझ ,सांप सीढ़ी खेल के बारे में बताया। लाकेश व मयंक दास ने एक्टिविटी बाटल गेम, इमोजी गेम आदि के माध्यम से एकाग्रता के बारे में बताया नशा पान के बारे में होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एस के यादव सर व आभार प्रदर्शन व प्रतीक चिह्न हेमलता सोनी मैडम ने प्रदान किया।