मानसिक मंदता सार्थक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

198

धमतरी | सार्थक स्कूल, शासकीय उच्च माध्यमिक कन्या शाला, आंगनबाड़ी केंद्र क्र 2, नेहरू प्राथमिक शाला क्रमांक 5 के शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं शिक्षिका पुष्पा ठाकुर का 61 वां जन्मदिन भी मनाया गया।
सार्थक के बच्चों ने एम. जग्गी( पूर्व प्राचार्य आदर्श शासकीय उच्च माध्यमिक शाला धमतरी), एल.पी. विश्वास(पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी), झाडूराम सोनवानी (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ग्राम छुही), शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षक पुष्पा ठाकुर, मनोज साहू, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, विष्णु गिलहरे, थॉमस साहू (नेहरू प्राथमिक शाला क्रमांक 5), पद्मिनी साहू( आंगनबाड़ी केंद्र) तथा सार्थक स्कूल के प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी ,स्वीटी सोनी, देवीका दीवान का तिलक लगाकर व श्रीफल ,गिफ्ट देकर सम्मान किया ।

इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए जग्गी मैडम, विश्वास मैडम, ठाकुर मैडम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सार्थक स्कूल के बच्चों की सेवा करने हेतु डॉ. सरिता दोशी ,सचिव स्नेहा राठौड़ एवं समस्त स्टाफ की तारीफ की और कहा, इन विशेष बच्चों के बीच अपने को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

सार्थक के विशेष बच्चे एकलव्य पटेल ने शिक्षकों के सम्मान में एक कविता सुनाई। जिसकी सभी ने बेहद सराहना की। उसके बाद श्रीमती ठाकुर ने अपने जन्मदिन का केक काटकर सबको खिलाया और बच्चों और बड़ों ने गीत के द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में समस्त स्टाफ, बच्चों ,उपस्थित शिक्षक गणों को फल व स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर सार्थक सदस्य वर्षा खंडेलवाल ,वंदना मिराणी का विशेष सहयोग रहा।