
धमतरी | सर्वप्रथम बच्चों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भूपेंद्र सोनी का पुष्पगुच्छ व स्वागत गीत से स्वागत किया। डॉ. सोनी ने बच्चो के लाए मिट्टी के बैल की विधि विधान से पूजा की और स्वरचित गीत”तुम्हारी माटी हैं दीया बन जाऊ अपनी सुमधुर आवाज में सुनाया, बच्चो ने भी तालियां बजाकर उनका खुशी से साथ दिया। अपने आशीर्वचन में उन्होने बच्चो के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए हमेशा खुश रहने की शुभकामनाएं दीं। पोला के इस पर्व पर सार्थक के विशेष बच्चों ने अपने नांदिया बैलों को खूब दौड़ाया और लड़कियों ने मिट्टी के खिलौने खेलकर पोला का आनंद उठाया। सभी बच्चों को गुलगुला भजिया का प्रसाद दिया गया।
इस अवसर पर सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, स्कूल में पोला का उत्सव पहली बार मनाया गया, खेती किसानी की संस्कृति को करीब से देखते रहने के कारण पोला मनाने में बच्चे बहुत उत्साहित थे।
सचिव स्नेहा राठौड़, प्रशिक्षक मैथिली गोडे, गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोडे, प्रेमबती साहू, शकुन्तला सोनी उपस्थित थे।