
धमतरी | सार्थक के विशेष बच्चों ने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में कृष्ण जन्म और वासुदेव जी को यमुना नदी पार करते हुए नाट्यरूपांतरण कर सुंदर प्रस्तुति दी। यह छोटीसी नाटिका कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था, जिसमें विशेष बच्चे रंग-बिरंगी वेशभूषा में बहुत ही सुंदर और आनंदित लग रहे थे।
कृष्ण जन्म के पश्चात सभी विशेष बच्चे व प्रशिक्षकों ने कृष्ण जी की आरती की। कृष्ण की वेशभूषा में आए मनोहर तिवारी, राधा – बेबी ध्रुव ,वासुदेव जी- विनीत बघेल ,ग्वाल बाल -रोशन ,कुलदीप, एकलव्य और गोपीका – मनीषा, देवश्री, श्वेता ,वत्सला, भारती ने खूब उत्साहित होकर “राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा गीत पर डांस कर जन्माष्टमी उत्सव को यादगार बना दिया। प्रशिक्षकों एवं बच्चों ने मिलकर “रंगी गुब्बारों से मंडप सजाया है हैप्पी बर्थडे टू यू और “बधाई सारे भक्ता ने कृष्ण भजन गाया और विशेष बच्चों ने खूब झूम झूम कर डांस किया।
तत्पश्चात कृष्ण वेशभूषा में आए नन्हे मनोहर ने चॉकलेट से भरी मटकी डंडे से फोड़ी और सभी विशेष बच्चों ने “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की गाकर उत्साहपूर्वक नृत्य किया। खूब चॉकलेट लूटे और जन्माष्टमी उत्सव एन्जॉय किया। इस अवसर पर सार्थक अध्यक्ष डा. सरिता दोशी, सचिव स्नेहा राठौड़, प्रशिक्षक मैथिली गोडे, गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोडे , प्रेमबती साहू उपस्थित थे।