
श्री रामेश्वर धाम चंडी मंदिर प्रांगण नगर पंचायत आमदी में आयोजित भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना साहू, समस्त क्षेत्रवासियों कि खुशहाली की कामना
धमतरी | भगवान भोलेनाथ रामेश्वर जी की कृपा एवं आशीर्वाद से नगर पंचायत आमदी में नगर वासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री रामेश्वर धाम चंडी मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एकदिवसीय मेला तथा संगीतमय मानसगान व भजन मंडली का आयोजन श्री रामेश्वर धाम समिति आमदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अतिथि के रूप में शामिल होकर पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की। समिति द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
अतिथि उद्बोधन में श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानव जीवन को दर्पण दिखाकर सही मार्ग श्रीराम चरित मानस कथा बताता है, प्रभु की कथा अविरल एवं अनंत है, श्रीरामचरितमानस कथा के प्रत्येक दोहे एवं चौपाई में जीवन का सार छिपा हुआ है इसलिए व्यस्ततम समय में से कुछ पल प्रभु की भक्ति में लिन रहने के लिए हमें निकालना चाहिए जिससे हमारा जीवन सफल हो। इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति साहू ने उपस्थित जनसमूह को महाशिवरात्रि पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला,कोमल यादव, लक्ष्मी जितेंद्र पटेल, त्रिभुवन मटियारा, नारायण मटियारा, सुनीता साहू, सरिता साहू, देवेंद्र साहू, पारसमणी, मनराखन साहू, हेमू कुंभकार, वेद प्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण एवं श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।