मानवता का परिचय देते रोड में पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को पहुचाया अस्पताल

35

धमतरी पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग एवं थाना केरेगांव द्वारा मानवता का परिचय देते रोड में पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को पहुचाया अस्पताल, बुजुर्ग व्यक्ति नगरी,सिहावा जाने रोड,सियादेही के पास में गिरा पड़ा था,जो अपना नाम पता नही बता पा रहा है

धमतरी | पुलिस,हाईवे पेट्रोलिंग एवं केरेगांव थाना द्वारा मानवता का परिचय देते हुए नगरी,सिहावा जाने के रास्ते में सियादेही के पास रोड में पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को तुरंत उठाकर पानी पिलाया और अस्पताल ले जाया गया। जहां बुजुर्ग व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में एडमिट किया गया।

बुजुर्ग व्यक्ति अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है,जिस किसी भी व्यक्ति को इसके बारे में या परिजनों के बारे में पता हो तो तुरंत संपर्क कर जानकारी दें। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी केरेगांव सउनि. प्रदीप सिंह,प्रआर. डिकेश सिन्हा, हाईवे पेट्रोलिंग से आर.बिसनाथ ध्रुव,शोयब अब्बासी का विशेष योगदान रहा।