माध्य.शा.जालमपुर में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

87

धमतरी | माध्य.शा.जालमपुर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस अवसर पर शाला के संस्था प्रमुख दीपक शर्मा ने नव प्रवेश विद्यार्थियों के गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराया। शाला विकास समिति और प्रबंध समिति के सदस्यों ने साला के नव प्रवेशी विद्यार्थी और उपस्थित अन्य कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण और गणवेश वितरण किया गया। शाला समिति और पालकों के मध्य नव प्रवेशी विद्यार्थियों का शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर

नि :शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, और गणवेश वितरण पर समिति के सदस्य नरेंद्र यादव वार्ड पार्षद जालमपुर ज्योति वाल्मीकि और महंत घासीदास वार्ड के पार्षद संजय डागौर पालक समिति के अध्यक्ष मान भाई ,आशा सिंदूर ,राजेश बंजारे सभी ने उपस्थित विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आकर सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और आगे बढ़ने का संदेश दिया । आज के शाला प्रवेश उत्सव पर साला के सभी शिक्षक, खिलेश्वरी कॉमेडे, तन्मय गोस्वामी विजय विजय बाघमारिया,मिश्रा, शैलेंद्र तुरे,संस्था प्रमुख दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन शाला में गणवेश पहनकर और अनुशासित होकर पूरे 4:00 बजे का अध्यापन कार्य करने के लिए प्रेरित किया|