माता बहादुर कलारिन सभी समाज के लिए आराध्य : रंजना साहू

86

धमतरी में सिन्हा समाज के लिए विधायक ने अनेक निर्माण कार्यों की दिए स्वीकृति : संतोष सिन्हा मण्लेश्वर

भटगांव में सिन्हा कलार समाज भवन एवं सांस्कृतिक कला मंच सह कमरा निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से महाराज जी के वैदिक मंत्रों से हुआ संपन्न

धमतरी| ग्राम भटगांव के सिन्हा कलार समाज की बहु प्रतीक्षित मांग जो विगत 15 सालों से अधूरी रही, उस मांग को समाज के वरिष्ठ गजाधर प्रसाद सिन्हा के द्वारा विधायक रंजना साहू को अवगत कराने पर तत्काल समाज की बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए विधायक निधि से राशि स्वीकृत किए जो की भवन बनकर आज तैयार है, जिसका लोकार्पण विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक जनों की उपस्थिति में महाराज जी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सहस्त्रबाहु भगवान एवं माता बहादुर कलारी की पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। आए हुए सभी अतिथियों का सामाजिक बंधुजन के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत सम्मान किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में सिन्हा समाज के धमतरी मंडलेश्वर संतोष सिन्हा ने कहा कि बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा कर विधायक ने अपना स्नेह पुनः सिन्हा समाज को दिए हैं इससे पूर्व भी सिन्हा समाज के लिए अनेक गांवों में भवन निर्माण शेड निर्माण की स्वीकृति दिए हैं, समाज के द्वारा जब-जब विधायक के समक्ष अपनी मांगों को रखा गया उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर अपनी कृपा दृष्टि सिन्हा कलार समाज के लिए बनाए रखी मैं समस्त समाज जनों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू ने सहस्त्रबाहु भगवान अर्जुन और माता बहादुर कलारीन की जयकारा लगाते हुए कहा कि जिस तरह साहू समाज में भक्त मां कर्मा सभी समाज के लिए आराध्या है उसी प्रकार से सिंहा कलार समाज की आराध्य माता बहादुर कलारीन सभी समाज के लिए पूज्यनीय है, सामाजिक चेतना के क्षेत्र में बहादुर बहादुर कलारीन माता का योगदान स्मरणीय है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि सहस्त्रबाहु भगवान अर्जुन ने अपने पराक्रम से रावण के अहंकार का मर्दन करते हुए नदी के बहाव को रोक दिया था। विधायक ने आगे कहा कि समस्त समाज जनों को सामुदायिक भवन निर्माण की बधाई और इस भवन का उपयोगिता सभी समाज जनों के लिए हो यही आशा है। विधायक के साथ अतिथि क्रम में साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामा देवी साहू, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष गोपाल साहू उपस्थित रहे। सिन्हा समाज भवन लोकार्पण के साथ-साथ सांस्कृतिक कला मंच सह कमरा निर्माण का लोकार्पण भी किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में गजाधर प्रसाद सिन्हा संरक्षक तहसील धमतरी, हरिश्चंद्र सिन्हा ग्राम प्रमुख, भेद कुमार सिन्हा, हरीश कुमार सिन्हा, देवकरण गजेंद्र, परमेश्वरी सिन्हा, बोधन ध्रुव सरपंच, रामसेवक सिन्हा, रोशन साहू, टिकेश्वर देवांगन, फगनू राम सिन्हा, फागूराम सिन्हा, सोमन गजेंद्र, गोविंद गजेंद्र, रवि गजेंद्र, सुखीराम सिन्हा, तिलकराम सिन्हा, तेजराम सिन्हा, सुमन गजेंद्र, ईश्वरी सिन्हा, मकसूदन सिन्हा, हुलास गजेंद्र, बसंत गजेंद्र सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे।