
ग्राम सारंगपुरी में आयोजित तिजहारिन सम्मान समारोह एवं करुभात महोत्सव में शामिल हुई विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, समस्त माता बहनों के साथ करुभात खाकर सबको दिए विधायक ने तीज पर्व की बधाई।
धमतरी | तीज का पर्व जिसका घर की बेटी अपने माईके के घर आने के लिए साल भर से इंतजार करती है, यह परंपरा सनातन से चली आ रही है, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अपने घर की बेटी को लाने के लिए उसके पिता या भाई बेटी के ससुराल पहुंचते हैं, जहां बेटी मां के घर आने के लिए ललित रहती है तो वहीं पूरा परिवार इस खुशी को अपने जीवन में समेटने का प्रयास करते हैं, अपने पति की दीर्घायु जीवन के लिए माताएं बहनें तीज का उपवास रहती है किंतु उपवास रहने के पूर्व रात्रि में करूभात खाने की परंपरा है, इस परंपरा का निर्वहन करते हुए ग्राम सारंगपुरी में गांव में आए सभी बेटियों का सम्मान करने के लिए तिजहारिन सम्मान समारोह एवं करुभात महोत्सव का आयोजन किया गया, परंपरा अनुसार गांव के वरिष्ठ क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रंजना साहू को तीज महोत्सव में आमंत्रण देते हुए तीजा लेने उसके निज निवास पहुंचे। बेटी धर्म निभाते हुए आमंत्रण को स्वीकार कर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने करूभात महोत्सव एवं तिजहारिन सम्मान समारोह में शामिल हुई। माता बहनों के साथ विधायक रंजना साहू करूभात खाई और सभी की खुशियों में शामिल होते हुए पारंपरिक गीतों में झूमते नजर आई।
विधायक ग्रामीणों के स्नेह और सम्मान से गदगद होते हुए कहा कि वास्तव में बेटी दो कुल को तारती है, विवाह होने के पूर्व अपने माता-पिता का और विवाह के बाद अपने पति के घर को संभालने का काम एक बेटी ही निभा सकती है, विवाह के बाद बेटी को अपनी मां के घर जाने के लिए सबसे ज्यादा इंतजार तीजा पर्व का रहता है क्योंकि माता-पिता भाई के स्नेह से पली बेटी की सम्मान का पर्व तीजा है। श्रीमती साहू ने आगे बताया कि तो स्नेह ममता से अपनी बेटी को घर लाकर माता-पिता भाई जो प्यार देते है, वह बेटी के अनमोल पल होता है। इस करुभात महोत्सव में जानकी बालिका मानस मंडली सोनेवरा का मानस गान का आयोजन किया गया और बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान, तीजहारिन बहनों का परिचय सम्मेलन करते हुए तीजा आएं समस्त माता बहनों का श्रीफल के माध्यम से सम्मान किया गया। तीजहारिन सम्मान समारोह एवं करुभात महोत्सव में ग्रामवासियों के परम्परा अनुसार अपनी बेटी विधायक रंजना साहू को भेंट दिया गया। करुभात महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष कांती सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, कुलेश्वर साहू नीलू रजक, रामकुमार यादव, जोहतराम नेताम, खोवारामसाहू, धन्नू जांगड़े, देवेंद्र निषाद,उनेंद साहू, कैलाश साहू,अंजोरी साहू, धानसिंग कंवर गोपेश यादव, पोखन साहू, गंगा राम साहू, सरपंच पदमा सोनकर, जानकी साहू, हेमलता यादव, राजेश्वरी साहू, गोमती नेताम, सतरुपा नेताम सहित बड़ी संख्या में तिजहारिन माता बहनें एवं ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।