“माटी देखने वाला हर दर्शक बस्तर की सच्चाई को महसूस करेगा” — महापौर रामू रोहरा

27

धमतरी। बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘माटी’ का प्रदर्शन आज एसआरएम प्रशांत सिनेमा में शानदार तरीके से शुरू हुआ। उद्घाटन शो में मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा ने फिल्म देखकर इसे बस्तर की वास्तविक भावनाओं और संवेदनाओं को दर्शाने वाली महत्वपूर्ण रचना बताया। उन्होंने कहा— “माटी सिर्फ एक फिल्म नहीं, बस्तर की सच्चाई, संघर्ष और संस्कृति को महसूस कराने वाला गहरा अनुभव है।” कार्यक्रम में नगर पालिका निगम धमतरी सम्मानीय सभापति श्री मति कौशल्या देवांगन जी नगर पालिका निगम धमतरी आदरणीय जिला महामंत्री श्री महेंद्र पंडित जी , विनय जैन अध्यक्ष भाजपा आमदी मण्डल , पवन गजपाल अध्यक्ष भाजपा शहर मण्डल धमतरी , राजीव चंद्राकर महामंत्री अनिल तिवारी महामंत्री , नीतू त्रिवेदी , गायत्री सोनी , राम सोनी , राकेश यादव , अनिल तिवारी महामंत्री , पार्षद गण :- अज्जू देशलहरे , संतोष सोनकर , हेमंत बंजारे ,अखिलेश सोनकर , पिंटू यादव , कुलेश सोनी , संजय देवांगन , गजेंद्र कंवर , मेघराज ठाकुर ,आशा लोधी , विभा चंद्राकर , चंद्रभागा साहू , नम्रता पावर , अनीता अग्रवाल , शैलेश रजक

कैलाश सोनकर जिलाअध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा

वरिष्ठ कार्यकर्ता :- रोहिताश मिश्रा , विनोद पाण्डे , ललित मानिक, लाल, गोपाल साहू,केवल साहू , विजय ठाकुर , चिराग आथा , नीलमणि पावरिया , भव्या साहू , रेखा शांडिल्य , सरिता यादव , रितिका यादव , ईश्वरी पटवा , दमयंती गजेंद्र , आद्यौगिक वार्ड के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता निर्माता संपत झा और निर्देशक अविनाश प्रसाद की यह फिल्म बस्तर के निर्दोष ग्रामीणों, शहीद जवानों और आत्मसमर्पितों की अनकही पीड़ा पर आधारित है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ लगभग 40 आत्मसमर्पित माओवादियों ने अभिनय कर इसे और भी प्रामाणिक बनाया है। महापौर रोहरा ने फिल्म टीम के कार्य की सराहना करते हुए नागरिकों से अपील की कि वे ‘माटी’ अवश्य देखें और बस्तर की असली कहानी को समझें।