बीजापुर | माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में एक युवक की हत्या कर दी | सोमवार को एक पूर्व सहायक आरक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी. मंगलवार को एक बार फिर फूतखेल में पुलिस मुखबिरी के शक में युवक दासर रमन्ना की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, हैंडपंप से सिर पर कई बार वार किया. जिससे मौके पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस वारदात को करीब 15 माओवादियों ने अंजाम दिया. मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है |