मां शारदा बंग महिला समिति धमतरी की बहनों ने महापौर से की मुलाकात

6

धमतरी | मां शारदा बंग महिला समिति धमतरी की बहनों ने महापौर माननीय श्री जगदीश रामू रोहरा जी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें ऐतिहासिक जीत की एवं नगर निगम क्षेत्र में चहू मुखी विकास कार्य को द्रुत गति से आगे बढ़ाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दिए। बंग महिला समिति के द्वारा सिहावा चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को भव्य रूप देने एवं सिहावा चौक को नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक के नाम से मान्यता देने की अनुरोध किये। डॉ बिथिका बिश्वास संरक्षक सचिव श्रीमती रंजना भट्टाचार्य श्रीमती लिपीका पाटिकर श्रीमती मिठु मुखर्जी। श्रीमती मिनु पवार श्रीमती मधुमिता डे श्रीमती सोमा साव श्रीमती रिता बिस्वास श्रीमती प्रियंका बिस्वास श्रीमती श्रीमती बनानी पोद्दार सभी महौपर को बधाई दिए।