माँ कालिका शक्ति केंद्र में लाभार्थी सम्मलेन

85

धमतरी । भाजपा शहर मंडल के माँ कालिका शक्ति केंद्र (मकेश्वर वार्ड, महंत घासीदास वार्ड, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड ) में लाभार्थी सम्मलेन का आयोजन रविवार को दोपहर 12बजे मकेश्वर वार्ड में बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण,धमतरी में किया गया सर्व प्रथम भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना कर भारतमाता, प. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर तिलक वंदन किया गया सभी अतिथिगणो का स्वागत अभिनन्दन किया गया ।

जिलाउपाध्यक्ष मंडल प्रभारी अरविंदर मुंडी, विधायक प्रतिनिधि डिपेंड साहू ने कहा  हमारे pm मोदी जी के कार्यो से देश वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रहा हैं चंद्रयान 3 का सफल अभियान इसका साक्षात उदाहरण हैं कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी में भी हमारा देश आत्मनिर्भर रहा, आज उनके योजनाओ का लाभ आम जन मानस तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा हैं,
मंडल अध्यक्ष लाभार्थी सम्मलेन प्रभारी विजय साहू, पूर्व महापौर शक्ति केंद्र प्रभारी अर्चना चौबे ने कहा हमारे PM मोदी जी को देश के सभी लोगों की चिंता हैं इसलिए वे सभी वर्ग के लिए योजना बनाते हैं आज आप सभी को आवास योजना, नल जल योजना, जीवन ज्योति योजना, किसान सम्मान निधि, घर घर शौचालय निर्माण, स्वालम्बन, स्वछता अभियान आदि योजनाओ के माध्यम से गरीब से गरीब तबके को सम्मान से जीवन यापन का मार्ग बताया सम्मलेन को मंडल महामंत्री द्वय नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री रेशमा शेख, अनुसूचितजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के दयाराम लहरे, आईटी सेल जिला संयोजक विनय जैन ने भी सम्बोधित किया लाभार्थी सम्मलेन में वार्ड के आये हुवे बड़े बुजुर्गो का लाभार्थियों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया सम्मलेन का संचालन माँ कालिका शक्ति केंद्र के संयोजक दिलीप पटेल ने व आभार मकेश्वर वार्ड के पार्षद प्रकाश सिन्हा ने किया कार्यक्रम में पूर्व पार्षद रीना सोनवानी, बूथ अध्यक्ष शंकर दास, राकेश साहू, गंगाधर नागवंशी, संतोष सोनवानी, राकेश प्रजापति, सुबोध जोगी, भीखू बघेल, प्रमोद, चमेली लहरे, कविता सोनी, अमरीका ध्रुव, गीता साहू, उमा बाई, वंदना प्रजापति, ठेलिया सिन्हा, सुमित्रा डहरे, चंदो बाई, मालती सोनवानी, गेंदा बारले, प्रीति नेताम, सुशीला नेताम, इन्द्राणी तिवारी, जोहतरी नेताम, पूर्णिमा फुटान, नैन बाई, फूल बाई, सुखबती, बसंती यादव, मित्रा मेश्राम, बिरझा ध्रुव, परमिला निषाद, अग्नि साहू, रूखमणी विश्वकर्मा, फगेश्वरी वैष्णव, जमुना नागवंशी, सोमनाथ लहरे, शांति साहू, गंगा बाई, गणेशा बाई, रामप्यारी सोनी, घमेश्वरी व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्तागण मातृशक्तियों की उपस्थिति रही ।