माँ कालिका चौक धमतरी में भव्य गणेश जी कि प्रतिमा स्थापना पूजा किया गया

7

धमतरी | मां कालिका गणेशोत्सव समिति माँ कालिका चौक धमतरी में भव्य गणेश जी कि प्रतिमा स्थापना पूजा किया गया है साथ ही माता रिद्धि-सिद्धि विराजित है शुभ लाभ सामने खेलने कि मुद्रा में विराजित है अदभुत साज सज्जा के साथ सभी कि भव्यता देखते बन रही है मूर्तिकार ने इन्हे बड़े ही संजीदगी से संवारा है सभी के भाव अद्भुद है लोगों कि बहुत ही सराहना मिली तो आयोजन समिति के सभी सदस्य गदगद होकर श्रीगणेश जी कि सेवा में लग गये और इस आयोजन समिति में सेवा देनेवाले सेवादार अध्यक्ष भावेश पवार, उपाध्यक्ष विकास नाग, सचिव मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष रामनारायण निषाद, सदस्य मोनू फ़ुटान, पिंटू साहू, अजय फ़ुटान, प्रकाश नाग, ललित मटियारा, लक्की सोनी, अंकुश फ़ुटान, सुरेन्द्र ढीमर, रोहन ओझा,राजा ढीमर, छोटू शर्मा, अक्षय शर्मा, नानू ढीमर, सोनू नाग, आयुष शर्मा, मोंटू ढीमर, नानू निषाद, ईशु खान, दिनेश ध्रुव, आदि यादव, दीपक ध्रुव, हर्षु ढीमर, पीयूष बेर, हर्ष बेर, ईशु ढीमर, अनय शर्मा, सूर्या मिनपाल, यशु पटेल, लखन सिंग, व माँ कालिका चौक मुहल्ले वाले लोग जुटे हुवे है |