
धमतरी | महिला समाज संस्था में 15 अगस्त बड़े उत्साह और गौरवपूर्ण तरीके से मनाया गया। उसमें किड़जी के बच्चे और टीचर्स और बच्चों के पेरेंट्स भी शामिल हुए। झंडा वंदन महिला समाज के प्रांगण में हमारी माननीय और आदरणीय चीफ गेस्ट प्रभा रावत के द्वारा किया गया और हमारी महिला समाज के अध्यक्ष हेमलता हिषीकर ने भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित किया। इस तरह बड़े हर्ष उल्लास के साथ हमने आजादी के इस त्यौहार को मनाया।

हमारी महिला समाज के सदस्यों नलिनी सोनी, चंचल लुंकड़, कंचन लुंकड़, कामिनी कौशिक, गायत्री साहू, स्वाती बल्लाल, शकुंतला साहू, शांति दामा, मीनल गोलछा, मोना शाह ने झंडे को सलामी दी और स्वतंत्रता को अखंड रखने की शपथ ली और सब महिलाओं ने गमले में मां के नाम का पौधा भी लगाया और सेव बूंदी का वितरण किया।






