महिला की लाश जंगल में लटकी मिली, सप्ताह भर से थी लापता

246

मगरलोड| थानांतर्गत ग्राम पेण्ड्रा के जंगल में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाना से मिली प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पेण्ड्रा निवासी शिवकुमार ध्रुव के बड़े पिताजी की लड़की उषा ध्रुव उम्र 25 वर्ष का चरमुड़िया कुरूद थाना निवासी ललित ध्रुव के साथ विवाह हुआ था । 

दिमागी हालत ठीक नहीं से तकरीबन 3 माह पूर्व उषा इलाज के लिए मायका ग्राम पेण्ड्रा आई थी| वह 13 नवंबर की सुबह 7 बजे घर से बिना बताई कही चली गई थी । परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की  रिपोर्ट दर्ज कराई थी | गुरूवार को लापता महिला उषा ध्रुव की लाश गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल के भावर तालाब के पास कर्रा पेड़ की डाली में लटकी मिला । पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया।