
सेहराडबरी गौठान समूह की महिलाए आलू उत्पादन कर कमाया मुनाफा
गौठान के वर्मी खाद के पैकेट के सामने बड़ी कंपनियों के पैकेट पड़े फीके
धमतरी | युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में चल रहे युवा कांग्रेस के मोर गौठान मोर अभिमान गौ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज धमतरी विधानसभा के ग्राम बोड़रा और सेहराडबरी में गौ सेवा और 108 गौठान सेवकों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ,जहाँ सेहराडबरी गौठान में महिला समूह द्वारा तैयार किया जा रहा वर्मी खाद का पैकेट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा,जिसनें महिला समूहों द्वारा गौठान में बनाए जाने वाले इस खाद के पैकेट बिल्कुल उसी तर्ज पर बनाये गए है जैसे बड़ी कंपनियों के होते है,यह कहने में भी कोई अतिश्योक्ति नही होगी कि ये पैकेट दिखने में उनसे कहीं अधिक सुंदर है।
गौठान समिति बोड़रा के अध्यक्ष घनश्याम यादव ने बताया कि हमारे गौठान में कार्य करने वाली महिलाओं ने वर्मी खाद बनाकर अच्छी आमदनी की है और वे इससे काफ़ी खुश है।
ग्राम सेहराडबरी के सरपंच किशन नेताम ने बताया कि हमारे गौठान में वर्मी खाद बनाने के साथ खेती का कार्य भी किया जा रहा गया,यहाँ महिला समूह ने स्वयं बनाये हुयड वर्मी खाद का उपयोग करके,आलू और केले की जैविक खेती की थी जिसकी बिक्री करके उन्होंने बढ़िया कमाई की है,आने वाले समय में भी इन दोनों फसलों को और बड़े स्तर में लगाने की योजना है।
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि गौठान में गौ माता की सेवा करती हुई महिलाओं को देखकर जो अनुभूति होती है वह दैवीय है,गृह लक्ष्मी के रूप में ये महिलाएं हमारी पूज्य गौ माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में पूर्ण श्रद्धा और समर्पण से रत है।इस दौरान
सेहराड़बरी सरपँच किशन नेताम,फलेश कुमार सरपंच प्रतिनिधि बोड़रा,
गौठान समिति के अध्यक्ष घनश्याम यादव , सदस्य जननी साहु ,प्रितम साहू , सावित्रि साहू , फलेश साहु , लाकेश साहू ,श्रीचंद यादव , रुपेश साहु ,श्रीमति प्रितम बाई साहु
माँ जरहि स्व सहायता समूह के सदस्य शकुन बाई , पदमा बाई , निर्मला बाई , सोहद्रा बाई , रोहणी बाई , शकुन बाई , धरमराज यादव , नोहर यादव , हेमलाल यादव.
, ईश्वर साहु , उपसरपंच , युवा कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष एवं पंच तोमिन बाई साहू , श्यामलाल साहु पंच , सुखबाई पंच , कुमारी बाई पंच ,ललिता बाई पंच, तारा बाई पंच , चंद्रकला बाई पंच , गीता बाई , गायत्री बाई पंच, वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मीनारायण साहू पूर्व सरपंच , सन्तराम साहू , सेवक बैगा , रोहित साहू , मोती सेन , नागेंद्र साहू , खम्भन देवांगन ,माताराम ध्रुव , बिसाहिन बाई , फूलेश्वरी साहू , बिटो बाई साहू राजीव युवा मितान क्लब पुरुषोत्तम साहू , मुकेश साहू , हुलेश्वर साहू , योगेश्वर साहू , पारख, प्रकाश,लेखराम, मुकेश,धनंजय,सेहराड़बरी गौठान अध्यक्ष भगत राम साहू , सोसायटी अध्यक्ष श्यामलाल साहू , राजीव युवा मितान अध्यक्ष कुंजू कुमार साहू , सदस्य अनिल पटेल जय माँ जरहि महिला समूह सेहराड़बरी अध्यक्ष सावित्री साहू , दामनी साहू , ऋतु पटेल , खेमीन साहू , कांति साहू , दुलारी साहू , भूमिका साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।