
धमतरी। महावीर जयंती उत्सव समिति का गठन किया गया है जिसमे सर्व सम्मति से संतोष कांकरिया अध्यक्ष आकाश गोलछा सचिव, संजय दुग्गड को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वही उपाध्यक्ष शीतल सांखला और कुशल चोपड़ा को बनाये गये है। सहसचिव निकेश कोटडिय़ा, अर्पित जैन, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती मोना बैद, श्रीमति दीपिका गोलछा, श्रीमति रूपल लोढ़ा और श्रीमति मोना अमित जैन और श्रीमति मोना शाह को नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी में दिव्य गोलछा, मयूर पारख, अक्षय पारख, अनुभव बेगानी, यश बच्छावत, पराग लूनिया, रोहित छाजेड़, वंशित जैन, मधुर पारख, आयुष लूनावत, कुशल पारख, संकेत कोटडिय़ा, भव्य भंसाली, प्रथम डागा, बिजल खिलोशिया, खुश राज बाफना शामिल है।