महाप्रभु जगन्नाथ के महास्नान पश्चात अंतिम दिन काढा प्रसादी ग्रहण हेतु उमड़े श्रद्धालु

45

6 जुलाई को विशेष हवन पूजन के पश्चात 7 जुलाई को लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में निकलेगी 106वें वर्ष की भव्य रथयात्रा

धमतरी | भगवान जगन्नाथ की मठ मंदिर चौक से निकलने वाली 106वें वर्ष की रथ यात्रा से पूर्व पारंपरिक प्रथा महाप्रभु के बीमार होने के पश्चात औषधि के रूप में काढा से स्नान पश्चात् प्रसादी के रूप में उसे ग्रहण करने हेतु प्रति दिन सुबह 2 जुलाई 2024 से आज 5 जुलाई सुबह से ही जगदीश मंदिर परिसर में जनमानस उमड़ रहा है, आज काढा वितरण कार्यक्रम के अंतिम दिन काढ़ा वितरण पश्चात विशेष कीर्तन भजन मंदिर परिसर में पंडित बालकृष्ण महाराज जी के द्वारा समस्त सदस्य गणों की उपस्थिति एवं श्रद्धालुओं की सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। इसके पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी,उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, सचिव प्रकाश भाई गांधी एवं सहसचिव मोहन अग्रवाल ने बताया 6 जुलाई को प्रातः 10:30 प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूजन होगा एवं 7 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे विशेष पूजा अर्चना तथा महा आरती के पश्चात पूरे धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से शहर के मुख्य मार्ग से रथ यात्रा प्रारंभ होगी तथा गोधूलि बेला के समय श्री राष्ट्र गौशाला में पहुँच कर विशेष अनुष्ठान के साथ सम्पन्न होगी, जिसमें क्षेत्रवासियों से विशेष पूजन हवन एवं रथ यात्रा में उपस्थित हो कर पुण्य लाभ लेने की अपील मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण कुमार गाँधी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, प्रकाश गाँधी सचिव और मोहन अग्रवाल सहसचिव, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, ट्रस्टीगण श्यामसुंदर जी अग्रवाल, डॉ.हीरा जी महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल जी शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, अजय अग्रवाल CA , बिपिन पटेल,मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल जी अग्रवाल, दयाराम जी अग्रवाल, रमेश जी लाट, भरत सोनी, बालकृष्ण शर्मा,अनिल मित्तल के साथ ही आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल,रविकान्त अग्रवाल एवं समाजसेवी कीर्ति शाह ,महेन्द्र पंडित, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ ,दिलीप सोनी, गोवर्धन सोनी ,महेंद्र राजपुरिया ,राजेंद्र शर्मा पार्षद , सूरज शर्मा, रवि शर्मा, अंसुल महावर, प्रजय महावर, सुनील सोनी, अनंत शाह,राम शर्मा ,आकाश जसूजा , गोलू ठाकुर,सहित अनेक गणमान्य नागरिक उक्त धार्मिक कार्य को संपन्न करने में जुटे रहें।