महापौर, सभापति एवं आयुक्त ने किया स्वच्छता दीदीयों एवं सफाई कर्मचारियों का सम्मान

587

धमतरी | केंद्रीय जांच द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में धमतरी नगर निगम को 50 हजार से 1लाख की जनसंख्या वाले शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगर निगम सभा हॉल में महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह आयुक्त आशीष टिकरिहा द्वारा स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उपहार स्वरूप साडी़ , टी शर्ट, लोवर, गम बूट, जूता मोजा, रबड़ ग्लास ,ग्रीन जैकेट, टोपी,कपड़ा रबड़ ग्लास  वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पूरे प्रदेश में धमतरी निगम को पहला स्थान प्राप्त होना धमतरी नगर की जनता के लिए गर्व की बात है | यह निगम के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों

की लगन एवं मेहनत को दर्शाता है |इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं| इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी केंद्र कुमार पेंदरिया, स्वास्थ्य अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद, मिशन क्लीन सिटी मैनेजर शशांक मिश्रा, तोमन कंवर, गजानंद रजक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।