
धमतरी | आंगनबाड़ी में बटने वाले पोषण आहार की निगरानी पोषण ट्रैकर एप से होगी जिसके लिए जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकताओं को पटवारी भवन (आमातालाब रोड) में मोबाइल फोन का वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,पाषर्द ममता शर्मा, नीलू पवार ने की।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण टैकर की सहारना करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों मे पोषित होने वाले बच्चों के साथ शिशुवती,गर्भवती माताओ की स्थिति केंद्रवार संख्या दिये जाने वाले पोषण आहार सहित अनेक जानकारियां रजिस्टर मे लिखी जाती थी अब मोबाइल एप के जरिए अपडेट किया जायेगा,महापौर ने आगे कहा हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बीते चार सालो मे स्वास्थ्य और पोषण सहित विभिन्न उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं बच्चों में कुपोषण दूर करने और किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को एनिमिया से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को अच्छी सफलता मिल रही है। इस अभियान के बाद बच्चों के कुपोषण में 48 प्रतिशत की गिरावट आयी है। स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में लगातार ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की नवाचारी योजनाओं मुख्यमंत्री बाजार क्लिनिक,दाई दीदी क्लिनिक,मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना,हमर लैब,मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ का संचालन किया जा रहा है, प्रदेश में लोगों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में 5 लाख रूपए तक की इलाज की सुविधा दिया जा रहा है,