महापौर विजय देवांगन द्वारा जल शुद्धीकरण संयंत्र का आकस्मिक निरीक्षण

681

आशीष मिन्नी/राजेश रायचुरा

धमतरी जल शुद्धीकरण संयंत्र का आकस्मिक निरीक्षण महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मशीह द्वारा किया गया एवं उपस्थित कर्मचारियों को रात्रि कालीन

ड्यूटी में नहीं सोने की सख्त हिदायत दी गई और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की समझाइश दी गई एवं सुरक्षा की दृष्टि से वाटर ट्रीटमेंट परिसर किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश सख्त मना किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना , सलीम रोकडिया , आलोक जाधव, उपस्थित थे