महापौर विजय देवांगन जल शुद्धिकरण संयंत्र पहुँच कर दिए आवश्यक निर्देश

694

धमतरी |नगर पालिक निगम के महापौर विजय देवांगन के साथ में जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी एवं राजस्व विभाग के सभापति चोवाराम वर्मा एवं खाधविभाग के सभापति कमलेश सोनकर फिल्टर प्लांट निरीक्षण करने पहुंचे महापौर देवांगन फिल्टर प्लांट की वास्तुस्थिति से अवगत हुए और अधिकारी कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिए।देर रात ढाई बजे तक कार्य कर फिल्टर प्लांट के तकनीकी खराबी को सुधारने वाले अधिकारी कर्मचारियों एवं जल विभाग की टीम के सराहनीय कार्य की प्रशंशा किये।


इस मोके पर जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी ने महापौर विजय देवांगन को बताया कि केनाल का पानी को रां वाटर के रूम से दो टरवाईन मोटर पम्प से चढाया जाता है। आपातकालीन के लिए एक एक्स्ट्रा टरवाईन मोटर उपलब्ध रहता है वह भी खराब हो गया है जिसे भी तत्काल बनाकर रखना जरूरी है और बताया कि तीनो टरवाईन मोटर पम्प पुराने हो चुके है भविष्य के लिए नया मोटर पम्प लेना भी अतिआवश्यक है ताकि आने वाले समय में फिर परेशानी ना हो जल विभाग सभापति हाशमी के सुझाव को महापौर विजय देवांगन ने गम्भीरता से लिया और अधिकारी को खराब हुए टरवाईन मोटर पम्प को तत्काल सुधारने कहाँ ताकि शहर वासियों को बीते दो-तीन रोज पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने में जो परेशानी हुई वह दोबारा न हो जिस पर अधिकारी ने भी कार्य के प्रति तत्परता दिखाया और टरवाईन मोटर पम्प को सुधारने भिलाई भेजा। और महापौर देवांगन के निर्देश पर नया मोटर पम्प लेने की भी जल्द कार्यवाही की बात जल अधीक्षक रवि सिन्हा ने कहां।महापौर विजय देवांगन ने जल विभाग संबधित मोटर पम्प हमेशा एक्स्ट्रा उपलब्ध हो इस बात का विशेष ध्यान देने अधिकारियो को निर्देशित किया।ताकि शहर वासियो को पानी की समस्या से जूझना न पड़े।