महापौर विजय देवांगन, एमआईसी सदस्य पार्षद जन ने पीएमआवास योजना के तहत 160 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा जारी किया गया

110

धमतरी | प्रधानमंत्री आवास के लिए दिए गए आवेदन में से 160 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र प्रदान किया गया है |
धमतरी शहर में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए नगर निगम सदैव तत्पर है आवास योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को मिल सके इसके लिए आवेदन मंगाए गए नगर निगम ने 4670 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य बनाया है।
अब तक 2330 आवास बनकर तैयार हो गया है 1065 मकान का निर्माण कार्य प्रगति पर है प्राप्त आवेदनों में से 379 आवेदन स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई है वर्तमान मे 1130 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है।

शहर के 40 वार्डों में जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए आगे भी कार्य जारी रहेगा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शासन द्वारा 2 लाख 28 हजार प्रदान किया जाता है जिसमें 1 लाख 50 हजार केंद्र सरकार और 78,750 राज्य सरकार देती है।
चार किस्तों में निर्माण की प्रगति के आधार पर राशि प्रदान किया जाता है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पास हुए 160 मकान के लिए भवन अनुज्ञा प्रदान किया गया।
शेष स्वीकृत आवासों का भवन अनुज्ञा जारी करने का कार्य प्रगति पर है जल्द इन्हें भी भवन अनुज्ञा प्रदान किया जाएगा।

इस दौरान एमआईसी मेंबर अवैश हाशमी,राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,पार्षद सोमेश मेश्राम,ममता शर्मा,नीलू पवार,भीषण निषाद, अज्जु देशलहरे, मुख्य कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, सामर्थ रणसिंह,विरेंद्र साहू,अश्वनी कुमार,गोविंदा साहू,मन्नू देवांगन,हेमचंद साहू,जितेश पटेल,ऐश्वर्य हिरवानी,तामेश साहू, दुर्गेश पटेल,वेणु सुरोजिया उपस्थित थे।