महापौर रामू रोहरा ने दिया संवेदनशीलता का परिचय

30

95 वर्षीय वृध्दा को ईलाज हेतु भेजा जिला चिकित्सालय

धमतरी। शहर के प्रथम नागरिक रामू रोहरा की मानवीयता व संवेदनशील आज उस वक्त देखने मिली जब लालबगीचा वार्ड की 95 वर्षीया वृध्दा पार्वती किस काम से निगम पहुंची हुई थी। वृध्दा अस्वस्थ भी थी। महापौर रामू रोहरा की नजर जैसे उन पर पड़ी तो वे दौड़कर उनके पास पहुंचे उन्हें बिठाया और उनकी समस्या जानी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है जानकर उन्हें तुरंत निगम के वाहन से ही जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनके अच्छे ईलाज के लिए फोन से डाक्टरों से चर्चा भी की।
श्री रोहरा की इस तरह की संवेदनशीलता का यही संदेश जा रहा कि जनप्रतिनिधि आराम से कुर्सी में बैठने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए कार्य करे।