महापौर रामू रोहरा ने किया 60 एचपी मोटर पंप का शुभारंभ, अब नहीं होगी पानी की किल्लत

5

धमतरी । नगरवासियों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए महापौर रामू रोहरा ने शुक्रवार को वाटर फिल्टर प्लांट में 60 एचपी मोटर पंप का शुभारंभ किया। इस नई मोटर की स्थापना से जल वितरण व्यवस्था और अधिक सुचारू होगी तथा बार-बार मोटर खराबी से होने वाली जलापूर्ति की समस्या से लोगों को काफी राहत मिलेगी। महापौर रोहड़ा ने बताया कि पहले के शासनकाल में ऐसी ही मोटर पंपों की खरीदी 9 से 10 लाख रुपये में की जाती थी। लेकिन वर्तमान नगर निगम प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता के साथ वही मोटर मात्र ₹3.70 लाख में खरीदी है। उन्होंने कहा कि “जनता का हर एक रुपया जनता की सेवा में ही खर्च होगा। मेरा उद्देश्य है कि हर घर तक साफ और स्वच्छ जल पहुंचे। जल विभाग के सभापति अखिलेश सोनकर ने कहा कि कई वर्षों से मोटर पंप की खरीदी नहीं हुई थी, जिससे तकनीकी परेशानियां बनी रहती थीं। अब इस नई मोटर की स्थापना से फिल्टर प्लांट की क्षमता बढ़ेगी और जल वितरण में निरंतरता आएगी। उन्होंने बताया कि अन्य आवश्यक मशीनों और उपकरणों की खरीदी के लिए भी टेंडर जारी किए गए हैं। सभापति सोनकर ने आगे कहा कि बहुत जल्द धमतरी में नया फिल्टर प्लांट शुरू होने जा रहा है, जिससे शहर में जल संकट की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में नगर निगम जनहित के कार्यों में लगातार नई मिसाल कायम कर रहा है।