
लगभग 110 करोड़ के विकास कार्य बजट में शामिल
धमतरी। महापौर व भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के प्रयासों से धमतरी वासियो को बड़ी सौगात मिली है. रामू रोहरा ने चर्चा के दौरान बताया कि आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा विधानसभा में छत्तीसगढ़ का आम बजट प्रस्तुत किया गया. जिसमे धमतरी को बड़ी सौगात मिली है. धमतरी वासियो की सालो पुरानी मांग प्रमुख सड़को को बजट में शामिल किया गया है. श्री रोहरा ने बताया कि सिहावा चौक से दानीटोला नहर नाका चौक तक, रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक और आंबेडकर चौक से रुद्री तक फोरलेन रोड निर्माण, एन एच 30 से हरफतराई रोड, कांटा तालाब में चौपाटी सहित अन्य मांगों को बजट में शामिल किया गया है जिसके लिए करोड़ो रूपये का प्रावधान किया गया है |
बता दे उक्त सड़क के बन जाने से शहर का यातायात व्यवस्थित व घूल मुक्त हो जायेगा दुर्घटनाओ में कमी आएगी. व्यापर में वृद्धि होगी. यातायात सुगम व सुरक्षित होगा. धमतरी वासियो की मांग को पूरी करने पर श्री रोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार जताते हुए. धन्यवाद ज्ञापित किया है|