महापौर रामू रोहरा की पहल से अटल आवासवासियों को मिलेगा पक्का मकान

8

सोरिद वार्ड में समस्याओं के समाधान को लेकर हुई अहम बैठक

धमतरी । नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने एक बार फिर जनसेवा और संवेदनशील प्रशासन का परिचय देते हुए सोरिद वार्ड स्थित अटल आवास में निवास करने वाले नागरिकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद किया। इस दौरान आयोजित बैठक में आवासवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा आवास संबंधी जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। महापौर श्री रोहरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि , जिसमें हितग्राहियों को नियमानुसार अंश दान की निर्धारित फिक्स राशि भी जमा करना होगा।नगर निगम का संकल्प है कि शहर का कोई भी पात्र नागरिक पक्के मकान से वंचित न रहे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि अटल आवास में निवासरत सभी पात्र हितग्राहियों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही महापौर ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों की सूची शीघ्र तैयार कर फाइल अपडेट की जाए, ताकि आवास स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।इस अवसर पर उपयुक्त पी.सी. सार्वा, सोरिद वार्ड की पार्षद एवं सभापति श्रीमती कौशल्या देवांगन, श्री मोहम्मद शेरखान, श्री संजय गुप्ता, श्रीमती कंचन किरण सहित बड़ी संख्या में अटल आवास के नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में नागरिकों ने महापौर द्वारा की जा रही पहल की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि जल्द ही उनकी आवास संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। यह बैठक नगर निगम की जनकल्याणकारी सोच और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।