
महापौर एवं आयुक्त के निर्देश पर बरसात के पूर्व नालियों की साफ-सफाई शुरू- सभी 40 वार्डो के नालियों की हो रही सफाई
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सचिन्द्र थवाईत पार्षदों के साथ समन्वय बना कर कर रहे वार्डो की सफाई
धमतरी | महापौर विजय देवांगन एवं आयुक्त मनीष मिश्रा के निर्देशानुसार शहर के सभी वार्डो में बरसात के पूर्व नालियों की साफ-सफाई किया जा रहा है।
महापौर आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अभियान चलाकर शहर के वार्ड क्रमांक 1 से 40 तक की सभी नालियों की सफाई किया जा रहा जिसमे हटकेशर, शितलापारा, औद्योगिक और नवागांव एवं सुभाषनगर वार्डो में नालियों की सफाई पूर्ण की जा चुकी है, बठेना वार्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड की नालियों की सफाई जारी है।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सचिन्द्र थवाईत ने बताया कि वार्डो में क्रमबद्ध तरीके से पार्षदो से समन्वय बनाकर 25 स्वच्छता कर्मचारियों की गैंग बनाकर नालियों की सफाई करवाई जा रही है और वार्ड वासियो से नालियों में कचरा न डालने की अपील भी की जा रही। इसके साथ ही मिशन क्लीन सिटी के तहत स्वच्छता दीदीयों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण 100 प्रतिशत किया जा रहा है और नागरिकों को नाली, सड़को एवं अन्य खुले स्थानों पर कचरा नहीं डालने की समझाईस भी दी जा रही है।






