महापौर,पार्षदों की उपस्थिति मे वरिष्ठ नागरिको के हाथो हुआ भूमि पूजन
विंध्यवासिनी मंदिर के समीप हाई मास्क लाईट के रौशनी से जगमगा उठेगा चौक
शहर की आराध्य देवी के परिसर में लग रहे हाई मास्क लाइट लगने से राहगीरों को मिलेगी मदद – विजय देवांगन
धमतरी | नगर निगम क्षेत्र में जनहित की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और रात में खूबसूरती को चार चांद लगाने महापौर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के चौक चौराहे, तालाबो एवं खेल मैदान में हाई मास्क लाइट लगाया जा रहा है।जिसके तहत शहर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी मंदिर के समीप हाई मास्क लाइट का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ नगर निगम महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,अवैश हाशमी,कमलेश सोनकर,राजेश पांडे,पार्षद दीपक सोनकर,सोमेश मेश्राम,छ.ग जीव जंतु बोर्ड के सदस्य मदन मोहन खंडेलवाल,जिला महामंत्री आलोक जाधव,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा,नारायण महाराज,अशोक नंदा एवं वार्ड वासियों के द्वारा संपन्न हुआ।
महापौर विजय देवांगन के द्वारा लगातार शहरहित में कार्य किए जा रहे है जिसके चलते विंध्यवासिनी मंदिर के समीप भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग,चौक चौराहे खेल मैदान और तालाबों के साथ साथ झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालो और शहर वासियों और रात में ग्रामीणों के आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रात को शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने और रात के अंधेरे को दूर कर बेहतरीन रौशनी की सुविधा उपलब्ध प्रदान करने आज हाईमास्क लाइट का भूमि पूजन किया जिसे रात में आने जाने वाले राहगीरों को सुविधा मिलेगा।
महापौर श्री देवांगन ने आगे कहा कि मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ शहर के व्यवस्थित विकास की ओर कदम बढ़ाया गया है। हमारे टीमवर्क के कारण ही हम बेहतर काम कर पा रहे हैं आगे भी इसी तरह विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर इंजि.टिकेश्वर साहू,संदीप बाबर,सुरेश मिश्रा,दीपक दुबे,राम सोनकर,कुंदन साहू,मनोज साहू,लक्ष्मण,रूद्र कुमार,रामेश्वर सोनकर,धनसिंह,संजय शर्मा,अजय निषाद,कोमेन्द्र ध्रुव, महेंद्र मीनपाल,अकील अहमद, घनश्याम मिश्रा,राजू साहू,दानेश्वर सेन,रमेश निर्मलकर सहित वार्डवासी उपस्थित थे।