Home Latest महानदी में पलटी नाव,सात लापता एक की लाश बरामद

महानदी में पलटी नाव,सात लापता एक की लाश बरामद

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के रेंगाली थाना क्षेत्र के शर्धा महानदी घाट पर एक नाव पलट गई। इस हादसे सात लोग लापता हो गये है वही ंएक महिला की लाश बरामद की ली गई है। बताया जाता है कि एक ही नाव में करीब 50 लोग सवार थे। उसमें सवार बाकी लोग तैरकर बाहर निकल गए, जबकि 7 लोग लापता हैं।

मिली जानकारी के अनुसर रायगढ़ के ग्राम कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहर के घर खरसिया से करीब 50 लोग आए थे। जहां से सभी लोग पिकअप, मार्शल और कार से शर्धा पथरसेनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान ओडिशा के पचगांव के आगे नदी पार कर जाने के दौरान करीब 50 लोगों से भरी नाव एकाएक पलट गई। अधिकतर लोग  जिनको तैरना आता था वे लोग बाहर आ गए। किंतु करीब एक दर्जन लोग जिन्हें तैरना नही आता था वे लोग नदी में बह गये। मौके पर मौजूद स्थानीय मछुवारों ने 35 लोगों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर ले आए। इसी दौरान घटना की जानकारी मिलते ही ओडिशा पुलिस के अलावा रायगढ़ जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सात और लोगों को बचा लिया। मगर नदी में डूबे सात और लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद उडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और पांच गोताखोरों को मौके पर भेजा गया है। गोताखोंरो की टीम ने फिलहाला एक महिला का शव बरामद कर लिया है जबकि नदी में डूबे सात लोगों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version